मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2025 9:01 पूर्वाह्न

printer

फ्रेंच ओपन: प्रथम वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने आसान जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत

फ्रेंच ओपन टेनिस में महिला सिंगल्स में प्रथम वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने कल कामिला राखिमोवा पर 6-1, 6-0 की आसान जीत दर्ज की। सबालेंका का अगला मुकाबला जिल टिचमन से होगा। टिचमन ने क्वालिफायर लुक्रेज़िया स्टेफ़नीनी को 6-4, 6-4 से हराया था। चीन की ओलंपिक चैंपियन झेंग किनवेन ने महिला सिंगल्स के आरंभिक मैच में फ्रेंच ओपन की पूर्व फाइनलिस्ट अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की है।