फ्रेंच ओपन टेनिस में कल रोलैंड गैरोस पुरुष एकल सेमीफाइनल में स्पेन के कार्लोस अलकराज गारफिया ने इटली के जानिक सिनर को हरा दिया है। 21 वर्षीय कार्लोस अलकराज जैननिक फ्रेंच ओपन फाइनल में पहुंच गये है।वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में चौथे वरीयता प्राप्त जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव सातवें वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर फाइनल में पहुंच गये है।
अब फाइनल में कल अलकराज का मुकाबला अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।उधर, दूसरी ओर, महिला एकल का फाइनल आज शीर्ष वरीयता प्राप्त पोलैंड की इगा स्वेटेक और इटली की जैस्मीन पाओलिनी के बीच होगा।