फ्रेंच ओपन टेनिस के डबल्स सेमीफाइनल में आज रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी का सामना इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी की जोड़ी से होगा। रोहन और मैथ्यू ने कल क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के सैंडर गिल और जोरन विलेगेन की जोड़ी को 7-6, 5-7, 6-1 से हराया था।
Site Admin | जून 6, 2024 11:13 पूर्वाह्न
फ्रेंच ओपन टेनिस डबल्स सेमीफाइनल में रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी के सामने इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी की चुनौती
