मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 7, 2025 12:47 अपराह्न

printer

फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट: महिला सिंगल्‍स मुकाबले में बेलारूस की आर्याना साबालेंका का सामना अमरीका की कोको गौफ से

फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज शाम महिला सिंगल्‍स के खिताबी मुकाबले में विश्‍व की नम्‍बर एक खिलाड़ी आर्याना साबालेंका का सामना विश्‍व की नम्‍बर दो खिलाड़ी कोको गौफ से होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढे़ छह बजे शुरू होगा।

   

 

बेलारूस की साबालेंका पांचवीं वरीयता प्राप्‍त पोलैंड की इगा स्विएटेक को 7-6, 4-6, 6-0 से हराकर फाइनल में पहुंची, जबकि अमरीका की गौफ ने फ्रांस की गैर वरीयता प्राप्‍त खिलाड़ी लोइस बायोसन को 6-1, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

   

 

पुरूष सिंगल्‍स के फाइनल में कल विश्‍व के नम्‍बर एक खिलाड़ी जैनिक सिनर का मुकाबला वर्तमान चैंपियन कार्लोस अल्‍काराज से होगा। सेमीफाइनल में सिनर ने सीधे सेटो में नोवाक जोकोविच को 6-4, 7-5, 7-6 से हराया। इटली के 22 वर्षीय खिलाड़ी के लिए यह जीत विशेष उपलब्धि रही।

 

 

वे फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले अपने देश से दूसरे खिलाड़ी हैं। अल्‍काराज सेमीफाइनल मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी लोरेंजो मुसेट्टी के घायल होने के बाद फाइनल में पहुंचे। 

   

 

मिक्स्ड डबल्‍स के फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्‍त इटली की सारा ऐरानी और एंड्रिया वावासोरी ने अमरीका की चौथी वरीयता प्राप्‍त टेलर टाउनसेंड और इवान किंग की जोडी 6-4, 6-2 से हराकर खिताब जीता।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला