भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने बेल्जियम के सैंडर जिले और जोरान वी को 7-6, 5-7, 6-1 से हराया।
इटली के जानिक सिनर, ग्रिगोर दिमित्रोव को लगातार सेटों में 6-2, 6-4, 7-6 से हराकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उनका विश्व का नंबर एक खिलाड़ी बनना तय हो गया है।