पेरिस में आज फ्रेंच ओपन टेनिस के पुरुष डबल्स के पहले दौर में भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और यूकी भांबरी अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। दूसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू एबडेन की जोड़ी का मुकाबला फिनलैण्ड के एमिल रुसुवुओरी और हंगरी के मार्टन फुस्कोविक्स की जोड़ी से होगा। जबकि भांबरी और फ्रांस के अल्बानी ओलिवेट का मुकाबला आज रूस के रोमन सफीउलिन और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पियर्स के साथ होगा।
इस प्रतिस्पर्धा में राफेल नडाल की वापसी कल निराशा के साथ समाप्त हो गई। राफेल नडाल को कल पुरूष सिंगल्स के पहले दौर में अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने 3-6, 6-7, 3-6 से हरा दिया।