मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 22, 2023 10:26 पूर्वाह्न | दुबई- फ्री फ्रॉम फूड

printer

फ्री फ्रॉम फूड दुबई कार्यक्रम का सफलतापूर्वक दुबई होटल और कॉन्‍फ्रेंस सेंटर में सम्‍पन्‍न हुआ

दुबई होटल और कॉन्‍फ्रेंस सेंटर में 20 और 21 सितम्‍बर को आयोजित फ्री फ्रॉम फूड दुबई कार्यक्रम  सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न हुआ। संयुक्‍त अरब अमीरात खाद्य और पेय व्‍यापार समूह के साथ साझेदारी में एक्‍सपो बिजनेस कम्‍यूनिकेशन्‍स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने मध्‍य-पूर्व के स्‍वास्‍थ्‍य, जैविक, शाकाहारी, पादप-आधारित, कार्यात्‍मक और खाद्य से मुक्‍त क्षेत्रों पर एक अमिट छाप छोड़ी है। दो दिनों के बिजनेस टू बिजनेस (बी-टू-बी) कार्यक्रम ने फलते-फूलते मध्‍य-पूर्वी खाद्य उद्योग में अंतर्राष्‍ट्रीय खाद्य विनिर्माताओं, आयातकों, व्‍यापारियों और खुदरा व्‍यापारियों को इससे जुडने, जानकारी साझा करने और अवसरों को तलाशने में एक महत्‍वपूर्ण मंच प्रदान किया। स्‍वस्‍थ जीवनशैली को बढावा देने पर बल देने के साथ और पोषणयुक्‍त खाद्य विकल्‍पों की बढती मांग को संबोधित करते हुए फ्री फ्रॉम फूड दुबई ने अर्थपूर्ण संपर्कों को सृजित करने और व्‍यवसायिक विकास को बढावा देने पर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।