फ्रांस में, यूरोपीय मानव अधिकार न्यायालय ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला दिया जिसमें स्विटजरलैंड को जलवायु संकट से मानव अधिकारों के उल्लंघन से निपटने में पर्याप्त प्रबंध नहीं करने में विफल पाया। न्यायालय ने स्विटजरलैंड की बुजुर्ग महिलाओं के एक समूह के पक्ष में फैसला दिया है। समूह का कहना है कि स्विटजरलैंड की सरकार ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के पर्याप्त प्रयास नहीं किए हैं जिससे गर्मी के कारण उनका जीवन संकट में आ गया है। समूह में दो हजार से अधिक बुजुर्ग महिलाएं हैं जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है। उनका कहना है कि जलवायु परिवर्तन से गर्मी बढी है जिसके कारण उनका स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता प्रभावित हुई है और उनके मरने का खतरा हो गया है।
उल्लेखनीय है कि जलवायु परिवर्तन से संबंधित किसी मामले में न्यायालय ने पहली बार फैसला दिया है और इसके विरूद्ध कहीं अपील नहीं हो सकती है तथा यह बाध्यकारी है।