मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 15, 2024 6:00 अपराह्न

printer

फ्रांस में कान फिल्‍म महोत्‍सव में भारत मण्‍डप का उद्घाटन

 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव संजय जाजू तथा फ्रांस और मोनाको में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने आज फ्रांस में कान फिल्‍म महोत्‍सव में भारत मण्‍डप का उद्घाटन किया। भारत पहली बार इस महोत्‍सव में भारत पर्व की मेजबानी कर रहा है। कान में भारत मण्‍डप, भारतीय फिल्‍म समुदाय के लोगों को विभिन्‍न गतिविधियों में शामिल होने के लिए मंच प्रदान करेगा। इसमें विश्‍व के मनोरंजन  और मीडिया जगत के प्रमुख लोगों के साथ निर्माण कार्य में सहयोग को बढावा देना, ज्ञानवर्धन सत्र, वितरण संबंधी समझौतों पर हस्‍ताक्षर, कारोबार संबंधी बैठकें और सम्‍पर्क बढाना शामिल है। भारत मण्‍डप को अहमदाबाद के राष्‍ट्रीय डिजाइन संस्‍थान ने डिजाइन किया है। मण्‍डप को द-सूत्रधार नाम दिया गया है जो इस वर्ष के विषय क्रियेट इन इंडिया यानि भारत में बनाओ के अनुरूप है।