मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 7, 2024 5:16 अपराह्न

printer

फ्रांस में ऐतिहासिक नोत्रेडम गिरजाघर को लगभग साढे पांच वर्ष के बाद आम जनता के लिए फिर खोला जा रहा है

फ्रांस में, विश्‍व प्रसिद्ध 861 वर्ष पुराने ऐतिहासिक नोत्रेडम गिरजाघर को लगभग साढे पांच वर्ष के बाद आम जनता के लिए फिर खोला जा रहा है। यह गिरजाघर आग लगने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया था। इस गिरजाघर का पुनरोद्धार राष्‍ट्रपति इम्‍मानुअल मेक्रों के लिए एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। इस अवसर पर दुनियाभर के नेता और गणमान्‍य व्‍यक्ति तथा श्रद्धालु जुट रहे हैं। लगभग एक हजार पांच सौ अतिथियों में अमरीका की प्र‍थम महिला जिल बाइडेन, अमरीका के निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और बिट्रेन के राजकुमार विलियम सहित करीब 50 राष्‍ट्रों और सरकारों के प्रमुख शामिल हैं।

    गौथिक शैली का मध्‍ययुगीन यह गिरजाघर 15 अप्रैल 2019 को भयानक अग्निकांड की चपेट में आ गया था। इसकी छत गिर गई थी लेकिन दीवारें और खंभे बचे गये थे