मई 13, 2025 10:06 पूर्वाह्न

printer

फ्रांस में आज से 78वां कान फिल्म महोत्सव शुरू होगा

78वें कान फिल्‍म महोत्‍सव आज से फ्रांस में शुरू हो रहा है। 12 दिनों के इस फिल्‍म महोत्‍सव में सैकड़ों मशहूर हस्तियां, अभिनेता और फिल्म निर्माता भाग लेंगे। इस वर्ष का विषय है-प्रकाश, सौंदर्य और एक्‍शन – एक शक्तिशाली दर्शन, जो आत्मविश्वास, आत्म-सम्मान और इस विश्वास पर आधारित है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वाभाविक रूप से इसके योग्य है। वर्ष का सबसे बड़ा फिल्‍म महोत्‍सव माना जाने वाला कान मशहूर हस्तियों के लिए अपने विशेष परिधानों को प्रदर्शित करने के लिए रनवे का काम भी करता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला