फ्रांस की संसद नेशनल असेंबली के दो दौर के चुनावों के लिए आज पहले चरण में मतदान हो रहा है । राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के आदेश पर ये चुनाव हो रहे हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार, दोपहर तक फ्रांस में 25 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। यूरोपीय चुनावों में दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी द्वारा मैक्रॉन के मध्यमार्गी गठबंधन को मिली करारी हार के बाद उन्होंने इस महीने की 9 तारीख को नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था। नेशनल असेंबली की 577 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं और सात जुलाई को दूसरे चरण का मतदान होगा।