मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 6, 2024 9:09 पूर्वाह्न

printer

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जल्द ही नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषित करेंगे

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि वे आने वाले दिनों में नए प्रधानमंत्री का नाम घोषित करेंगे। कल राष्ट्र के नाम संबोधन में राष्ट्रपति ने विपक्ष के दबाव को खारिज करते हुए पद न छोड़ने का संकल्प लिया और 2027 में कार्यकाल समाप्त होने तक अपने पद पर सफलतापूर्वक बने रहने की शपथ ली।

 

उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान श्री बार्नियर के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। श्री मैक्रो ने फ्रांस के अति दक्षिणपंथी और कट्टर वामपंथी लोगों पर सरकार गिराने के लिए गणतंत्र विरोधी मोर्चे में सहयोग करने का आरोप लगाया।

 

राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा नियुक्त किए जाने के तीन महीने बाद ही फ्रांसीसी सांसदों ने बुधवार को बार्नियर को हटाने के लिए भारी मतदान किया। पिछले 60 से अधिक वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब संसद ने फ्रांसीसी सरकार को हटाने के लिए मतदान किया।फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने इसे अभूतपूर्व बताया है।