मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 5, 2024 12:44 अपराह्न

printer

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा- यूरोप को आर्थिक संबंध के मामले में चीन से अधिक उदारता की अपेक्षा 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि यूरोप को आर्थिक संबंध के मामले में चीन से और अधिक उदारता की अपेक्षा है। श्री मैक्रों ने एक मीडिया संगठन से बातचीत में कहा कि यूरोप और चीन के बीच आर्थिक सुरक्षा पर नए सिरे से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यूरोप एक ऐसी संतुलनकारी भूमिका निभा सकता है जिससे चीन वैश्विक स्तर पर आर्थिक रूप से प्रासंगिक बना रहे। श्री मैक्रों की यह टिप्पणी चीन के राष्ट्रपति श्री शी चिनफिंग की फ्रांस यात्रा से ठीक पहले आई है। श्री चिनफिंग का फ्रांस और चीन के राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ पर फ्रांस जाने का कार्यक्रम है।