फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने यूरोपीय सहयोगियों को चेतावनी दी है कि वे यूक्रेन को दिए जा रहे समर्थन पर किसी तरह की सीमा न लगाएं। श्री मैक्रॉन ने एक साक्षात्कार में कहा कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई में यूरोप की सुरक्षा दांव पर लगी है। उन्होंने कहा कि अगर रूस यह युद्ध जीत जाता है तो यूरोप की विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी। इस स्थिति में यूरोप को सभी विकल्प खुले रखने होंगे। राष्ट्रपति मैक्रॉन का यह बयान यूक्रेन के बारे में बर्लिन में हो रहे शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले आया है।
Site Admin | मार्च 15, 2024 1:38 अपराह्न
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने यूरोपीय सहयोगियों को यूक्रेन का समर्थन देने को लेकर दी चेतावनी
