अप्रैल 4, 2025 1:18 अपराह्न

printer

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कंपनियों से अमरीका में निवेश रोकने का आग्रह किया

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कंपनियों से अमरीका में निवेश रोकने का आग्रह किया है, जब तक कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्‍प यूरोप और अन्य देशों पर नई जवाबी शुल्‍क दरों को स्पष्ट नहीं कर देते। उनकी यह टिप्पणी श्री ट्रम्‍प द्वारा यूरोपीय संघ से आयात पर 20 प्रतिशत कर सहित भारी शुल्‍क लगाए जाने के बाद आई है।

 

श्री मैक्रों ने यूरोप से भी एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने इन शुल्‍क दरों को निराधार बताते हुए कहा कि इनका यूरोपीय अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा।