मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 25, 2025 8:23 पूर्वाह्न

printer

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि शांति का अर्थ यूक्रेन का आत्मसमर्पण होना नहीं चाहिए

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि शांति का अर्थ यूक्रेन का आत्मसमर्पण नहीं होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि शांति का मतलब बिना गारंटी के युद्ध विराम नहीं होना चाहिए। व्हाइट हाउस में कल अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि शांति के लिए यूक्रेन की संप्रभुता बनाए रखने और यूक्रेन को अन्य हितधारकों के साथ बातचीत करने की अनुमति होनी चाहिए।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि मैक्रों कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनसे सहमत हैं। उन्‍होंने कहा कि युद्ध को समाप्त करने का यह सही समय है। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की इस सप्ताह या अगले सप्ताह वाशिंगटन आ सकते हैं। रूस के संबंध में श्री ट्रंप ने कहा कि वह रूस के साथ आर्थिक विकास साझेदारी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका की प्राथमिकता यूक्रेन में युद्ध समाप्त करना है।