मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के आमंत्रण पर ढाका पहुंचे

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के आमंत्रण पर कल रात ढाका पहुंचें। किसी फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति की तैंतीस वर्ष बाद बांग्लादेश की यह पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति का ढाका में हजरत शाह जलाल अंराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया। शेख हसीना ने राष्‍ट्रपति मैक्रों के सम्मान में भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर श्रीमती हसीना ने कहा कि फ्रांस और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंध रणनीतिक भागीदारी में बदले जा सकते हैं। इससे हिन्‍द प्रशांत क्षेत्र में सभी की साझा समृद्धि सुनिश्चित होगी। उन्‍होनें कहा कि फ्रांस और बांग्लादेश राजनीतिक और अत्याधुनिक तकनीक के क्षेत्र में साझेदारी के नये क्षेत्रों पर काम कर रहे हैं।
राष्‍ट्रपति मैक्रों आज ढाका में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि देने बंगबंधु स्मारक संग्रहालय जाएंगे। बाद में उनका प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने और समझौतों पर हस्ताक्षर करने का कार्यक्रम है।