मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 13, 2024 1:19 अपराह्न

printer

फ्रांस के राजदूत थियरी मथौ ने की सिक्किम के राज्‍यपाल ओम प्रकाश माथुर से राजभवन में शिष्‍टाचार भेंट

फ्रांस के राजदूत थियरी मथौ ने कल सिक्किम के राज्‍यपाल ओम प्रकाश माथुर से राजभवन में शिष्‍टाचार भेंट की। श्री मथौ ने सिक्किम के साथ सहयोगी परियोजनाओं के लिए फ्रांस की योजना को साझा किया। इसका मुख्‍य बिन्‍दु रेड पांडा प्रोजेक्‍ट के माध्‍यम से सिक्किम की जैव विविधता का संरक्षण करना है, जिसका सहयोग फ्रांस के गैर-सरकारी संगठन करेंगे।

 

श्री मथौ ने गंगटोक में यातायात चुनौतियों से निपटने के लिए केबल कार नेटवर्क विकसित करने पर भी चर्चा की। इससे सतत शहरी विकास को क्षेत्र में बढावा मिलेगा। श्री मथौ ने फ्रांस के डिग्‍ने और सिक्किम के बीच युगल शहर सम्‍बंधों के विकास का भी प्रस्‍ताव रखा। इस सहयोग से दोनों के मध्‍य सांस्‍कृतिक, पारम्‍परिक, कचरा और जल प्रबंधन जैसे विषयों पर सहमति बनेगी। श्री मथौ ने बताया कि नामग्‍याल तिब्‍बत अध्‍ययन संस्‍थान के सहयोग से 2026 में फोटोग्राफी प्रदशर्नी का आयोजन किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला