फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सर्कोजी को भ्रष्टाचार और सत्ता का दुरूपयोग करने के लिए पांच वर्षों की कैद की सजा दी गई है। फ्रांस के किसी पूर्व राष्ट्रपति को पहली बार जेल की सजा दी गई है।
पांच वर्षों की सजा में तीन साल की निलंबित सजा भी शामिल है। इसका मतलब है कि अपील अदालत द्वारा सजा को पलटने या संशोधित नहीं करने तक सर्कोजी को दो साल जेल में रहना होगा। सर्कोजी की कानूनी टीम ने तत्काल अपील करने संबंधी अपनी योजना की घोषणा की है।
68 वर्षीय सर्कोजी को 2007 के उनके अभियान में अलग जांच संबंधी गोपनीय सूचना प्राप्त करने के लिए एक न्यायाधीश को घूस देने की कोशिश करने का दोषी पाया गया था। अभियोजन पक्ष ने सर्कोजी, उनके वकील थिएरी हर्ज़ोग और न्यायाधीश गिल्बर्ट एज़ीबर्ट के बीच गुप्त फोन कॉल के साक्ष्य प्रस्तुत किये।