फ्रांस की सरकार आज संसद में दो अविश्वास प्रस्तावों में बच गई। ये प्रस्ताव 2026 के बजट के आय भाग को नेशनल असेंबली की अंतिम सहमति के बिना ही पारित करने के सरकार के फैसले के खिलाफ थे। वामपंथी दल ‘फ्रांस अनबाउड’, ग्रीन्स और कम्युनिस्टों द्वारा प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कुल दो सौ 69 सांसदों ने मतदान किया। वहीं, सरकार को गिराने के लिए दो सौ 88 मतों की आवश्यकता थी।
धुर दक्षिणपंथी दल द्वारा लाए गए दूसरे अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन इससे भी कम सांसदों ने किया। प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू अब बजट के व्यय भाग को नेशनल असेंबली से पारित कराने के लिए संविधान के अनुच्छेद 49 दशमलव तीन का फिर से सहारा लेंगे। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा जून 2024 में अचानक संसदीय चुनाव कराने के आह्वान के बाद फ्रांस राजनीतिक उथल-पुथल में है। तब से नेशनल असेंबली तीन गुटों में बंटी हुई है और किसी भी दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं है।