चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी शीतकाल के लिए बंद कर दी गई है। जिला पर्यटन अधिकारी बृजेश पांडेय ने बताया कि इस साल 19 हज़ार से अधिक पर्यटकों ने घाटी का भ्रमण किया, जिसमें 330 विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। इससे पार्क प्रशासन को 39 लाख 39 हजार 250 रुपये की आय हुई है।
गौरतलब है कि फूलों की घाटी हर साल एक जून को पर्यटकों के लिए खोली जाती है और 31 अक्टूबर को बंद कर दी जाती है। फूलों की घाटी में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों और वन संपदा की सुरक्षा को देखते हुए पार्क प्रशासन ने घाटी के महत्वपूर्ण स्थानों पर पांच ट्रैप कैमरे लगाए हैं।