मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 19, 2025 11:15 पूर्वाह्न

printer

फुटबॉल में, भारत ने अरुणाचल प्रदेश के युपिया में बांग्‍लादेश को 4-3 से हराकर SAFF अंडर-19 चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा

दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ-सैफ प्रतियोगिता में भारत ने अंडर-19 के फाइनल में रोमांचक शूटआउट में बांग्‍लादेश को 4-3 से हराकर चैंपियनशिप जीत ली है। अरूणाचल प्रदेश के यूपिया में खेले गए मैच में पिछले विजेता भारत के लिए कप्‍तान सिंगमयूम शमी ने दूसरे ही मिनट में गोल कर दिया। बांग्‍लादेश की टीम ने 61वें मिनट में गोलकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया।

 

मैच में निर्धारित समय की समाप्ति तक स्‍कोर 1-1 की बराबरी पर रहा और मुकाबला पेनल्‍टी शूटआउट पर चला गया। शूटआउट में कप्‍तान शमी के एक और गोल के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने   शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत पर मोहर लगा दी।