मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 4, 2025 9:16 पूर्वाह्न

printer

फुटबॉल में फीफा के अंतरराष्ट्रीय दोस्‍ताना मुकाबले में आज भारत का सामना थाईलैंड से होगा

फुटबॉल में फीफा के अंतरराष्ट्रीय दोस्‍ताना मुकाबले में आज भारत का सामना थाईलैंड से होगा। यह मुकाबला आज शाम थाईलैंड में पाथुम थानी के थम्मासात स्टेडियम में होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे से खेला जाएगा।

 

विश्व रैंकिंग में भारतीय टीम 127वें स्‍थान पर है। इस लिहाज से भारत के लिए यह मुकाबला 10 जून को कोवलून सिटी में होने वाले ए एफ सी एशियन कप सऊदी अरब 2027 के क्वालिफायर फाइनल राउंड की तैयारी की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।

 

उसमें भारत का सामना हांगकांग से होगा। वहीं, 99वें स्थान पर खड़ी थाईलैंड की टीम भी एशियन कप क्वालिफायर में जीत की होड़ में है।

 

थाईलैंड की टीम तुर्कमेनिस्तान के साथ होने वाले अपने मैच की तैयारी के लिए दोस्‍ताना मुकाबले में भारत का सामना करेगी।

 

वहीं, कल भारतीय महिला टीम को पिछले फीफा महिला दोस्‍ताना मुकाबले में उजबेकिस्तान से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच कर्नाटक में बेंगलुरु के पादुकोण-द्रविड़ सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में खेला गया।

 

प्रदर्शन में सुधार और जोश के बावजूद भारतीय महिला टीम को दूसरे हाफ की शुरूआत में विरोधी टीम की खिलाड़ी नीलूफर कुद्रातोवा के शानदार प्रदर्शन के कारण मात मिली।