फुटबॉल में, एएफसी महिला एशिया कप क्वालीफायर के फाइनल में आज भारत का सामना मेजबान थाईलैंड से होगा। मैच थाईलैंड के चियांग मेई में भारतीय समयानुसार शाम छह से खेला जाएगा।
अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एएफसी महिला एशिया कप में जगह बनाने के लिए भारत को यह मैच जीतना होगा। इससे पहले, भारत ने आखिरी बार वर्ष 2003 में क्वालीफायर के जरिए एशिया कप के लिए क्वालीफाइ किया था। 2022 में भारत ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण नाम वापस ले लिया था।
टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने मंगोलिया को 13-0, तिमोर लिस्टे को 4-0 और इराक को 5-0 से हराया जबकि थाईलैंड ने मंगोलिया को 11-0, तिमोर लिस्टे को 4-0 और इराक को 7-0 से पराजित किया था। विश्व रैकिंग में थाईलैंड 46वें और भारत 70वें स्थान पर है। यदि मुकाबला 90 मिनट में बराबरी पर छूटता है तो मैच का फैसला पैनल्टी के जरिए होगा।