मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 17, 2025 8:54 पूर्वाह्न

printer

फुटबॉल: भारत की अंडर-20 महिला टीम ने ताशकंद में दूसरे मैत्री मैच में उज्‍बेकिस्‍तान को 4-1 से हराया

फुटबॉल में भारत की अंडर-20 महिला राष्‍ट्रीय टीम ने कल रात ताशकंद में खेले गए अपने दूसरे मैत्री मैच में उज्‍बेकिस्‍तान को 4-1 से आसानी से हरा दिया। मैच के आधे समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। भारत की ओर से शिबानी  देवी नॉन्‍गमेकप्‍म ने दो गोल किए जबकि सुलांजना राउल और नेहा ने 1-1 गोल किया। उज्‍बेकिस्‍तान की ओर से शाखनोजा देकान बाईबा ने एकमात्र गोल किया। पहला मैत्री मैच 1-1गोल की बराबरी पर समाप्‍त हुआ था।