भारत और कुवैत के बीच कल कोलकाता के सॉल्ट लेक में खेला गया फुटबॉल मैच बिना किसी गोल के ड्रॉ रहा। यह लोकप्रिय भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील क्षेत्री का भारत के लिए आखिरी मैच था। इस मुकाबले के ड्रॉ होने से भारत के फीफा विश्व कप के तीसरे दौर के क्वालीफायर में पहुंचने की आशा धूमिल हो गयी है।
अंकतालिका में भारत पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। कुवैत और अफगानिस्तान के चार-चार अंक है। अब भारत को आगे जाने के लिए कतर के खिलाफ जीत की जरूरत है।