फुटबॉल में, कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में डूरंड कप के 134वें संस्करण के पहले मैच में दिग्गज टीम ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब का सामना आज प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा ले रही साउथ यूनाइटेड एफसी से होगा। 16 बार के डूरंड कप विजेता को साउथ यूनाइटेड फुटबॉल क्लब, नामधारी फुटबॉल क्लब और भारतीय वायु सेना फुटबॉल टीम के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।