मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2025 9:00 पूर्वाह्न

printer

फुटबॉल: डूरंड कप के ग्रुप एफ में रियल कश्‍मीर फुटबॉल क्‍लब ने टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन फुटबॉल क्‍लब को 2-1 से हराया

 

डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप एफ में कल इम्‍फाल में रियल कश्‍मीर फुटबॉल क्‍लब ने टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन फुटबॉल क्‍लब को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से पराजित किया। विजेता टीम के लिए मराक तारेक और निंगथोखोंगजम रोहेन सिंह ने गोल दागे। इस जीत के बाद रियल कश्‍मीर फुटबॉल क्‍लब ग्रुप एफ में दूसरे स्‍थान पर आ गया है। भारतीय नौसेना की टीम शीर्ष पर बनी हुई है। बृहस्‍पतिवार को नौसेना का मुकाबला नेरोका फुटबॉल क्‍लब से होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला