मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 11, 2025 7:39 पूर्वाह्न

printer

फुटबॉल: इंडियन सुपर लीग में पंजाब एफसी और ओडिशा एफसी के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा

 
 
इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में पंजाब एफसी और ओडिशा एफसी के बीच कल शाम भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया मैच 1-1 गोल से ड्रॉ रहा। पंजाब के पेट्रोस गियाकोउमाकिस ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में गोल किया। वहीं, ओडिशा के इसाक राल्ते ने 51वें मिनट में एक बेहतरीन शॉट के साथ बराबरी कर ली। शानदार शुरुआत के बावजूद, पंजाब अपनी बढ़त का फायदा नहीं उठा सका। ओडिशा के गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने कई गोल बचाए, जबकि पंजाब के रवि कुमार ने राल्ते के शॉट को विफल कर दिया।
 
इस परिणाम के बाद पंजाब 19 मैचों में 24 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है, जबकि ओडिशा 20 मैचों में 26 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। 
 
कल, मुंबई सिटी एफसी का सामना गोवा एफसी से होगा। मुंबई सिटी और गोवा ने लीग में 26 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है। इन 26 मैचों में से मुम्बई सिटी ने 12 जीते हैं जबकि गोवा 7 मौकों पर विजयी रही है। 7 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।