इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में कल केरल ब्लास्टर्स ने पंजाब एफसी को 1-0 से हरा दिया। नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मैच के पहले 20 मिनट तक पंजाब एफसी ने दबदबा बनाया रखा, लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सका। 44वें मिनट में नोहा सदाउई के गोल से ब्लास्टर्स को बढ़त मिली। इसके बाद केरल के दो खिलाड़ियों मिलोस ड्रिंसिक और ऐबंभा डोहलिंग को फाउल के कारण मैच से बाहर भेज दिया गया। लेकिन फिर भी केरल ने दबदबा बनाए रखा।
इस जीत के साथ केरल ब्लास्टर्स 9वें स्थान पर पहुंच गया है। लगातार चार हार के बाद पंजाब एफसी 8वें स्थान पर है।