मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 6:32 पूर्वाह्न

printer

फुटबॉल: इंडियन सुपर लीग में आज ईस्‍ट बंगाल एफसी का सामना मुंबई सिटी एफसी से होगा

 
 
इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में आज शाम कोलकाता के विवेकानंद युवा भारतीय क्रीडांगन में ईस्‍ट बंगाल एफसी का सामना मुंबई सिटी एफसी से होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। मुंबई सिटी एफसी 13 मैचों में बीस अंक लेकर सातवें स्‍थान पर है। ईस्‍ट बंगाल एफसी 14 अंक के साथ 11वें स्‍थान पर बना हुआ है।   
 
इंडियन सुपर लीग फुटबॉल 2024-25 में 13 टीमें शामिल हैं। लीग चरण के मैच 12 मार्च को समाप्त होंगे। प्लेऑफ की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। इंडियन सुपर लीग फुटबॉल भारत में आयोजित होने वाली शीर्ष स्तरीय पेशेवर फुटबॉल लीग प्रतियोगिता है। इसकी शुरूआत 2014 में हुई थी। इसके नियमित सत्र में पहले लीग मैच होते हैं जिसके बाद प्लेऑफ आयोजित किया जाता है और फाइनल जीतने वाली टीम चैंपियन बनती है।