भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच क्रिस्पिन छेत्री ने एएफसी महिला एशियाई कप और ऑस्ट्रेलिया 2026 क्वालीफायर के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। क्वालीफायर के लिए 23 खिलाड़ियों की अंतिम टीम की घोषणा पहले मैच से पूर्व की जाएगी।
भारत को क्वालीफायर के ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसका सामना 23 जून को मंगोलिया से 29 जून को तिमोर लेस्ते से 2 जुलाई को इराक से और 5 जुलाई को मेजबान थाईलैंड से होगा। ग्रुप विजेता मार्च 2026 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले फाइनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगा।