फीबा एशिया कप के क्वालीफायर में भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम आज शाम चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में कजाकिस्तान का सामना करेगी। मैच शाम 6 बजे से खेला जाएगा। तीन मैचों में हार के बाद भारत क्वालीफाइंग ग्रुप में सबसे निचले स्थान पर है।
Site Admin | नवम्बर 25, 2024 11:57 पूर्वाह्न
फीबा एशिया कप: क्वालीफायर मुकाबले में भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम करेगी कजाकिस्तान का सामना
