मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 11, 2024 8:11 अपराह्न

printer

फिल्म निर्माण और प्रदर्शन के लिए भारत सरकार कई कदम उठा रही हैः संजय जाजू

केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा है कि फिल्म निर्माण और प्रदर्शन के लिए भारत सरकार कई कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने के लिए सुविधा देने हेतु इंडिया सिने हब पोर्टल बनाया गया है। इसी तरह मध्यप्रदेश में भी विभिन्न स्थानों पर फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति हेतु ऑनलाइन व्यवस्था की गई है।

 

उन्होंने कहा कि इन दोनों पोर्टल को साथ लाकर फिल्म निर्माण को और आसान बनाया जायेगा। आज भोपाल में मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला के साथ हुई एक बैठक में फिल्म निर्माण और प्रदर्शन को आसान बनाने के लिए सहमति बनी। 

 

श्री जाजू ने देशभर में सिनेमा घरों की कम होती संख्या के बारे में कहा कि छोटे शहरों में फिल्म थियेटर बनाने के लिए सरकार कई सुविधाएं भी दे रही है।

 

उन्होंने कहा कि इस बार का भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का दायरा काफी व्यापक रहेगा जिसमें फिल्म निर्माण और प्रदर्शन से जुड़े मुद्दे शामिल होगें।