बिहार में फिल्मों को उद्योग के रुप में बढावा देने के लिए एक दिवसीय फिल्म कॉनक्लेव का आयोजन आज पटना में किया गया । इस कार्यक्रम में सिनेमा जगत के नामी गिरामी सितारों के अलावा कई निर्माता और निर्देशक भी शामिल हुए ।
राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। कार्यक्रम के दौरान बिहार की नयी फिल्म प्रोत्साहन नीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई । इसमें बिहार में फिल्मांकन करने, स्थानीय कलाकारों को काम देने , फिल्म निर्माण पर निर्माता और निर्देशकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि और सब्सिडी के बारे में जानकारी दी गयी ।
कार्यक्रम में अभिनेता से राजनेता बने मनोज तिवारी, रवि किशन के अलावा पंकज झा , अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी शामिल हुई ।
राज्य के कला संस्कृति मंत्री सह उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि उनका विभाग बिहार को फिल्म निर्माण के एक बड़े केंद्र के रुप में विकसित करने पर काम कर रहा है । उन्होंने कहा कि इसमें राज्य की नयी फिल्म प्रोत्साहन नीति काफी कागरगर होगी ।