फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने देश में इस वर्ष के सबसे विनाशकारी तूफान ‘कालमेगी’ से हुई भारी तबाही के बाद आज राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी। इस तूफान के कारण मध्य प्रांतों में लगभग 114 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि सैकड़ों लोग अब भी लापता हैं।
सबसे अधिक तबाही देश के सबसे घनी आबादी वाले केंद्रीय द्वीप सेबू पर हुई है। यह तूफान कल द्वीपसमूह को पार कर दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया। नागरिक सुरक्षा कार्यालय के अनुसार, इस आपदा से लगभग 20 लाख लोग प्रभावित हुए और 5 लाख 60 हजार से अधिक ग्रामीण विस्थापित हुए हैं।