फिलीपीन्स में फंग-वोंग चक्रवात के तूफ़ान में बदलने के कारण वहां के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों से एक लाख से अधिक निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। इसके प्रभाव से मूसलाधार वर्षा, तेज हवाएँ चलने और तूफ़ानी लहरें उठने की आशंका है।
देश के बड़े हिस्से में तूफ़ान की चेतावनी जारी कर दी गई हैं। नागरिक उड्डयन नियामक के अनुसार, 300 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। फिलीपींस में इससे पहले तूफान कालमेगी के कारण 204 लोगों की जान चली गई थी। इसके कारण वियतनाम में भी पांच लोगों की जान चली गई थी।