फिलीपीन्स में तूफान फंग-वॉंग के पहुंचने से नौ लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ा है। इस तूफान में दो लोगों की मृत्यु हुई है। इस तूफान में प्रति घंटे 185 किलोमीटर की गति से हवाएं चल रही हैं। फिलीपीन्स मौसम सेवा ने विध्वंसकारी हवाएं चलने, तूफान की तीव्रता बढ़ने और मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आने और भूस्खलन होने की चेतावनी दी है। लगभग 300 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और कई हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है। तूफान फंग-वॉंग को स्थानीय रूप से उवान के नाम से जाना जाता है। इससे पहले तूफान कालमेगी के कारण 200 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। समूचे फिलीपीन्स में आपदा की स्थिति बनी हुई है।
Site Admin | नवम्बर 10, 2025 8:42 पूर्वाह्न
फिलीपीन्स पहुंचा तूफान फंग-वॉंग, 9 लाख से अधिक लोगों ने किया पलायन