फिलीपींस के सुल्तान कुदरत प्रांत में 22 लोगों को ले जा रहा एक मिनी डंप ट्रक एक खड्ड में गिर गया जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रक लेबक शहर में एक राजमार्ग पर ढलान वाले मोड़ पर जा रहा था। आपातकालीन कर्मचारियों ने घायलों को एक स्थानीय अस्पताल पहुँचाया, जहाँ आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
Site Admin | अगस्त 7, 2025 12:41 अपराह्न
फिलीपींस: सुल्तान कुदरत में मिनी डंप ट्रक खाई में गिरा, 8 की मौत, 15 घायल
