मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 11, 2024 7:14 अपराह्न

printer

फिलीपींस में मनीला की खाड़ी पहुँचा प्रदूषण नियंत्रक जहाज ‘समुद्र पहरेदार’

भारतीय तटरक्षक बल-आईसीजी का विशेष प्रदूषण नियंत्रक जहाज, समुद्र पहरेदार आसियान देशों में विदेशी तैनाती के लिए फिलीपींस में मनीला की खाड़ी पहुंच चुका है। इस यात्रा का उद्देश्‍य भारतीय तटरक्षक बल की समुद्री प्रदूषण की रोकथाम करने की क्षमताओं का प्रदर्शन करना और आसियान क्षेत्र में समुद्री-प्रदूषण के प्रति चिंता व्‍यक्‍त करना।

 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह जहाज विशेष प्रदूषण नियंत्रक उपकरणों और चेतक हेलीकॉप्‍टर से लेस है। पिछले वर्ष, आईसीजी के विशेष जहाजों कंबोडिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और इंडोनेशिया का दौरा किया था।