ताइवान आज सुबह उत्तर-पश्चिमी फ़िलीपींस से आए तूफ़ान फंग-वोंग के प्रभाव के लिए तैयार है, ताइवान की मौसम एजेंसी आज तूफ़ान की चेतावनी जारी कर सकती है। यह तूफ़ान बुधवार को पश्चिमी ताइवान के युनलिन या चियाई में दस्तक दे सकता है।
तूफ़ान फंग-वोंग बाढ़ और भूस्खलन के बाद उत्तर-पश्चिमी फ़िलीपींस से निकला, जिससे प्रांतों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। यह तूफ़ान फ़िलीपींस के मनीला से 356 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पश्चिम में है और पिछले 6 घंटों में 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसकी अधिकतम लहर की ऊँचाई 9.1 मीटर (30 फ़ीट) है।