नवम्बर 7, 2025 8:53 पूर्वाह्न

printer

फिलीपींस में भारी तबाही के बाद, वियतनाम पहुंचा कालमेघी तूफान

नवंबर में तूफ़ान कालमागी फिलीपींस को तबाह करने के बाद वियतनाम पहुंच गया है। यह तूफ़ान तेज़ हवाओं और मूसलाधार बारिश के साथ आया है। फिलीपींस में इस तूफ़ान के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लापता हैं। वियतनाम में 183 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से लगातार हवाएँ चल रही थीं।

 

इससे वियतनामी अधिकारियों को बढ़ते बाढ़ के पानी और भूस्खलन के ख़तरे के बीच 5 लाख 37 हज़ार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाना पड़ा। क्वांग न्गाई प्रांत में तीन मछुआरे लापता हैं जब उनकी नाव शक्तिशाली लहरों में बह गई। इस तूफ़ान से कुछ इलाकों में 60 सेंटीमीटर से ज़्यादा बारिश होने की संभावना है। इससे वियतनाम के मध्य प्रांतों में भीषण बाढ़ की स्थिति और बिगड़ जाएगी।