नवम्बर 5, 2025 8:59 पूर्वाह्न

printer

फिलीपींस में कालमेघी तूफान से भारी तबाही, लगभग 40 लोगों की मौत और हज़ारों से अधिक हुए पलायन को मजबूर

इस साल के सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक कालमेघी ने मध्य फिलीपींस को तबाह कर दिया। इसके कारण लगभग 40 लोगों की मृत्‍यु हो गई है और हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्‍थान पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। तूफान कालमेघी ने सेबू के सबसे अधिक आबादी वाले मध्‍य द्वीप के समूचे शहर सहित व्‍यापक क्षेत्रों को जलमग्‍न कर दिया है। यहां सबसे अधिक मौतें हुई हैं। वहां से जारी हो रहे वीडियो फुटेज में लोग छतों पर बैठे हुए दिख रहे हैं। जबकि गाडि़यां और कंटेनर सड़को पर बहते हुए दिख रहे हैं।

 

राहत कार्यों में सहायता के लिए तैनात एक सैन्य हेलिकॉप्टर उत्तरी मिंडानाओ द्वीप में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस कारण हेलिकॉप्‍टर में सवार चालक दल के छह सदस्यों की मौत हो गई। यह मिंडानाओ द्वीप पर अगुसान डेल सूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और सहायता के लिए भेजे गए चार विमानों में से एक था। तूफान कालमेघी का स्‍थानीय नाम टिनो दिया गया है। यह तूफान कल फिलीपींस में दस्‍तक देने के बाद कमजोर पड़ गया है, लेकिन अभी भी एक सौ 30 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं।