फिलीपींस में कालमेगी तूफ़ान के बाद एक अन्य तूफान फ़ंग-वोंग देश के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है। कालमेगी तूफान से 204 लोगों की मौत हो गई थी और हज़ारों लोग विस्थापित हुए थे। इस नए तूफ़ान के तड़के तट पर पहुंचने से पहले एक प्रचंड तूफान में बदलने की संभावना है। तूफान से समुद्र में पांच मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका है। तूफान के असर से पूर्वी प्रांतों में तेज बारिश शुरू हो गई है। तूफान के कारण 140 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही तेज हवाएं राजधानी मनीला को प्रभावित कर सकती है। तटीय और निचले इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने आदेश दिये गये हैं।
Site Admin | नवम्बर 8, 2025 10:14 अपराह्न
फिलीपींस में कालमेगी तूफ़ान के बाद एक अन्य तूफान फ़ंग-वोंग देश के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा