फिलीपींस में मान-यी तूफान ने लुज़ोन के बिकोल क्षेत्र में कैटानडुएन्स में दस्तक दी है। इसके कारण बड़े पैमाने पर नुकसान होने की आशंका है। सरकारी मौसम ब्यूरो के अनुसार मान-यी, जिसे स्थानीय रूप से पेपिटो के नाम से जाना जाता है, कल रात 195 किमी. की अधिकतम निरंतर हवा की गति के साथ तट से टकराया।
ब्यूरो ने विनाशकारी तूफान के कारण भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है। तटवर्ती गांवों और बाढ़-ग्रस्त क्षेत्रों में साढे़ छह लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ब्यूरो ने बताया कि तेज बारिश से फसलें और बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया है। व्यापक तबाही के कारण कई प्रांतों ने आपदा की स्थिति की घोषणा की है।
तूफान के आज रात या कल सुबह दक्षिण चीन सागर तक पहुंचने का अनुमान है। मान-यी उन क्षेत्रों के करीब पहुंच रहा है जो अक्तूबर से अब तक आए पांच तूफानों से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। पिछले पांच तूफानों में कम से कम 160 लोगों के मारे जाने की जानकारी है। फिलीपींस में हर साल औसतन 20 तूफ़ान आते हैं, जिससे मूसलाधार बारिश, तेज़ हवाएं और घातक भूस्खलन होता है।