फिलीपींस में भीषण तूफान उसागी को लेकर चेतावनी जारी की गई है। उसागी श्रेणी-4 तूफान की तेजी से देश के उत्तरी भाग की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। यह आज दोपहर तक देश की सर्वाधिक आबादी वाले द्वीप लुज़ोन के उत्तरी हिस्से से टकराएगा। पिछले तीन सप्ताह में फिलीपींस में यह पांचवां भीषण तूफान है। इसके असर से देश के उत्तरी भागों में बाढ़ आने और भूस्खलन की आशंका है।
फिलीपींस में पिछले दिनों आए चार तूफानों में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं और बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई है।