मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 25, 2024 8:43 अपराह्न

printer

फिलीपींस ने चीन के राजदूत को बुलाकर विरोध दर्ज कराया है

 

दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक रवैये को देखते हुए फिलीपींस ने चीन के राजदूत को बुलाकर विरोध दर्ज कराया है और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए चीन को अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय में ले जाने की धमकी दी है।

 

फिलीपींस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन के तटरक्षक बलों ने शनिवार को फिलीपींस की एक असैन्‍य नौका पर पानी की बौछार कर नौका को क्षतिग्रस्‍त कर दिया। इस घटना में नौका पर सवार चालक दल के कुछ सदस्‍य घायल भी हुए हैं। इस नौका से सैनिकों के लिए सामग्री ले जाई जा रही थी।

 

फिलीपींस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसके विशेष आर्थिक क्षेत्र में चीन का लगातार हस्‍तक्षेप फिलीपींस की संप्रभुता का हनन है और स्‍वीकार्य नहीं हैं। फिलीपींस ने चीन से अपने पोतों को इस इलाके से तुरंत हटाने की मांग की है।

 

चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना हक जताता है जिसमें दो सौ मील में फैला फिलीपींस का विशेष आर्थि‍क क्षेत्र भी शामिल है।

 

चीन ने पूरे दक्षिण चीन सागर में सैकडों गश्‍ती जहाज तैनात कर रखे हैं जबकि अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय 2016 में ही दक्षिण चीन सागर पर चीन के प्रभुत्‍व को नकार चुका है। न्‍यायालय में यह मामला फिलीपींस ने दायर किया था। चीन ने न्‍यायालय के इस फैसले को मानने से इंकार कर दिया है।

 

हाल की घटना को देखते हुए, फिलीपींस के सुरक्षा प्रमुखों ने आज एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की ताकि इस विवाद से निपटने के लिए राष्‍ट्रपति को सिफारिशें की जा सकें।