मार्च 29, 2024 1:43 अपराह्न

printer

फिलीपींस ने कहा है कि वह दक्षिण चीन सागर में युद्ध या कोई परेशानी नहीं चाहता, लेकिन उकसावे पर चुप भी नहीं रहेगा और न ही समर्पण करेगा

फिलीपींस ने कहा है कि वह दक्षिण चीन सागर में युद्ध या कोई परेशानी नहीं चाहता, लेकिन उकसावे पर चुप भी नहीं रहेगा और न ही समर्पण करेगा। फिलीपींस का यह बयान चीन के उस बयान के बाद आया है, जिसमें चीन ने कल फिलीपींस पर उकसावे, गलत जानकारी फैलाने और धोखेबाजी का आरोप लगाया था। इससे पहले फिलीपींस ने मनीला के विशेष आर्थिक क्षेत्र में चीन पर आक्रामक रवैया अपनाने का आरोप लगाया था।

फिलीपींस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हाल के चीन के बयान दक्षिण चीन सागर में उसकी अवैध और असभ्य गतिविधियों पर शेष विश्व की राय से अलग हैं। चीन के बयानों से यह भी पता चलता है कि वहां की सरकार स्‍वतंत्र, पारदर्शी और कानूनी ढंग से बातचीत नहीं करना चाहती।