फिलीपींस, जापान और अमरीका ने कल फिलीपींस के विशेष आर्थिक क्षेत्र के लिए एक बहुपक्षीय समुद्री सहकारी गतिविधि- एमसीए का आयोजन किया। यह कदम चीन की बढ़ती आक्रामकता और क्षेत्र में बढ़ते खतरों को देखते हुए उठाया गया है।
अमरीका नौसेना ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अमरीका अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ नौवहन की स्वतंत्रता के अधिकार का समर्थन करता है। फिलीपींस के सशस्त्र बलों ने यह भी कहा कि बहुपक्षीय एमसीए समन्वय, रणनीति और साझा समुद्री जागरूकता में महत्वपूर्ण सुधारों पर निरंतर बल देता है।